scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशनेपाल के पोखरा में नौका पलटी, पांच भारतीयों समेत सात लोगों को बचाया गया

नेपाल के पोखरा में नौका पलटी, पांच भारतीयों समेत सात लोगों को बचाया गया

Text Size:

काठमांडू, आठ मई (भाषा) नेपाल के पोखरा की एक झील में नौका के पलट जाने के बाद बृहस्पतिवार को पांच भारतीय नागरिकों सहित सात लोगों को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना पोखरा के फेवा झील में उस समय हुई जब नौका तूफान की चपेट में आ गई और उसपर सवार सात लोग झील के बीच में फंस गए।

घटना के तुरंत बाद सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) की एक टीम ने लोगों को बचा लिया।

एपीएफ के पुलिस अधीक्षक सूर्य तिमिलसिना ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी भारतीय पर्यटक उन होटलों में लौट गए जहां वह ठहरे हुए थे। हालांकि, नेपाल के एक नागरिक को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments