मुंबई, 28 मई (भाषा) बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यहां आरे क्षेत्र में समय-समय पर वन्यजीवों के दिखाई देने के बाद मानव-पशु संघर्ष से बचने और पर्यावरण की रक्षा के मद्देनजर पशुओं के गुजरने के लिये अंडरपास का निर्माण शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
तेंदुआ और चित्तीदार हिरण सहित कई जानवर अक्सर वन इलाके में घूमते हुए और सड़क पार करते देखे गए हैं।
बीएमसी के सड़क विभाग के मुख्य इंजीनियर उल्हास महाले ने कहा, ”बीएमसी ने आरे कॉलोनी रोड पर तीन अंडरपास का निर्माण शुरू कर दिया है, और मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद 15 और अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।”
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.