scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकंगना और संजय राउत की तूतू-मैंमैं के बाद, BMC ने कंगना के बंगले पर अवैध निर्माण का नोटिस चिपकाया

कंगना और संजय राउत की तूतू-मैंमैं के बाद, BMC ने कंगना के बंगले पर अवैध निर्माण का नोटिस चिपकाया

कंगना अपने घर पर बीएमसी द्वारा नोटिस चिपकाए जाने पर ट्वीट किया कि सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों द्वारा की गई क्रिटिसिज्म को देखते हुए, वे आज बुलडोज़र तो नहीं लाए लेकिन उसकी जगह उन्होंने ये नोटिस चिपका दिया है.

Text Size:

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) के अधिकारियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के यहां स्थित बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें कहा गया है कि नगर निकाय की मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं.

नगर निकाय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बीएमसी की टीम उपनगर बांद्रा में अभिनेत्री के पाली हिल बंगले गई थी. वहां नोटिस लेने वाला कोई नहीं था, जिस वजह से नोटिस को वहां चिपका दिया गया.

अधिकारी ने बताया कि नोटिस में बंगले में एक दर्जन से ज्यादा बदलावों को रेखांकित किया गया है, जैसे कि शौचालय को कार्यालय के कैबिन में तब्दील किया गया है, जबकि सीढ़ियों के साथ नया शौचालय बनाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि बीएमसी ने रनौत से 24 घंटे में इसका जवाब देने को कहा है. उनसे नगर निकाय को यह जानकारी देने को कहा गया है कि इस निर्माण को लेकर क्या उन्होंने कोई मंजूरी ली है ?


यह भी पढ़ें: Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर बोलीं कंगना रनौत, ‘अमित शाह ने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा’


‘धन्यवाद’

कंगना अपने घर पर बीएमसी द्वारा नोटिस चिपकाए जाने पर ट्वीट किया कि सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों द्वारा की गई क्रिटिसिज्म को देखते हुए, वे आज बुलडोज़र तो नहीं लाए लेकिन उसकी जगह उन्होंने ये नोटिस चिपका दिया है. और उन्होंने ऑफिस में चल रहे लीकेज के काम को रोक दिया है. इस ट्वीट में कंगना ने सोशल मीडिया पर लोगों के मिल रहे सपोर्ट के लिए थैंक्स कहा है.

बता दें कि सोमवार रात रनौत ने यहां उनके कार्यालय परिसर में बीएमसी के अधिकारियों की मौजूदगी का वीडियो सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था और कहा था कि वे उनके कार्यालय को ध्वस्त कर सकते हैं.

हालांकि, बीएमसी ने कहा कि उसके अधिकारियों का दौरा उपनगरीय इलाके बांद्रा में अवैध निर्माण पर निगरानी रखने की उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा था.

रनौत ने हाल में एक टिप्पणी में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)से की थी, जिसपर सत्तारूढ़ शिवसेना ने नाराज़गी जताई थी. शिवसेना के नेता अभिनेत्री का बचाव करने के लिए भाजपा पर निशाना साध रहे हैं.

रनौत ने कहा था कि उन्होंने अपनी संपत्ति में कुछ भी अवैध नहीं किया और बीएमसी से कहा था कि वह नोटिस में बताए कि कौन सा अवैध निर्माण है.

वहीं दूसरी तरफ जब एएनआई समाचार एजेंसी कंगना से शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत द्वारा उनके खिलाफ बोले जाने पर  पूछने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वह इस समय कुछ नहीं बोलना चाहती हैं.

महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी

वहीं महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री अनुल देशमुख ने कहा है कि ड्रग्स को लेकर अब मुंबई पुलिस कंगना की जांच करेगी. विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनायक की रिक्वेस्ट के आधार पर यह जांच की जाएगी.’

देशमुख ने कहा कि मैंने विधानसभा में कहा है कि कंगना का अध्ययन सुमन के साथ रिश्ता था, जिसने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह ड्रग्स लेती थीं और उन्हें भी इसके लिए दवाब बनाती थीं.

बता दें कि कल केंद्र सरकार ने कंगना को मिल रही धमकी के बाद वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है.


यह भी पढ़ें:रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर सुशांत की बहनों और डॉक्टर के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मामला


 

share & View comments