कोलकाता, चार जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में बेलपहाड़ी के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के ब्लॉक अध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के हाल के उस फरमान के मद्देनजर अपना पद छोड़ दिया है जिसमें कहा गया था कि पदों पर बैठे लोग ठेकेदार का काम नहीं कर सकते।
अभिजीत दत्ता ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार को पद छोड़ दिया है और इस संबंध में जिला नेतृत्व को पत्र भेजा है।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए ठेकेदार की नौकरी किये बिना परिवार चलाना संभव नहीं है। मैं एक वफादार सिपाही, एक जमीनी स्तर का कार्यकर्ता बना रहूंगा। लेकिन जैसा कि हमारे नेता अभिषेक बनर्जी ने निर्देश दिया है, मैं ब्लॉक अध्यक्ष का पद छोड़ रहा हूं।’’
गौरतलब है कि पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया में हाल में एक जनसभा में बनर्जी ने कहा था कि पार्टी में किसी भी पद पर आसीन टीएमसी नेताओं को अपने ठेकेदारी व्यवसाय नहीं चलाना चाहिए।
भाषा
देवेंद्र संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.