बेंगलुरु, दो दिसंबर (भाषा) कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त की आधिकारिक ईमेल आईडी पर शहर के हवाई अड्डे और कई मॉल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला ईमेल भेजने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ईमेल में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और शहर के कई मॉल को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि, बाद में धमकी झूठी साबित हुई।
अधिकारियों ने बताया कि 30 नवंबर को पूर्वाह्न 11.53 बजे मोहित कुमार नामक एक व्यक्ति ने जीमेल अकाउंट के जरिए आयुक्त की आधिकारिक ईमेल आईडी पर मेल भेजा था जिसमें बम विस्फोट की धमकी दी गई थी।
प्राथमिकी के मुताबिक ईमेल में कहा गया था, ‘‘यह जैश-ए-मोहम्मद के सफेदपोश आतंकी समूह की चेतावनी है। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, ओरियन मॉल, लुलु मॉल, फोरम साउथ मॉल और मंत्री स्क्वायर मॉल हमारे निशाने पर है और शाम सात बजे से वहां विस्फोट होंगे।’’
प्राथमिकी के मुताबिक ईमेल में एक फोन नंबर भी दिया गया था और दावा किया गया था कि उस नंबर पर कॉल करके और भुगतान करके हमलों को रोका जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर अपराध थाने में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66एफ (साइबर आतंकवाद) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।
भाषा राजकुमार धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
