scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशबिहार के भागलपुर में एक घर में ब्लास्ट, बच्चे समेत 7 लोगों की मौत, परिवार करता था बम बनाने का काम

बिहार के भागलपुर में एक घर में ब्लास्ट, बच्चे समेत 7 लोगों की मौत, परिवार करता था बम बनाने का काम

जानकारी के मुताबिक ऐसा पता चला है कि परिवार बम-पटाखे बनाने में शामिल था. इस दौरान 2-3 घरों को नुकसान पहुंचा है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के भागरलपुर में तातारपुर थाना इलाके में गुरुवार को रात हुए एक बम धमाके में एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 9 गंभी रूप से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक ऐसा पता चला है कि परिवार बम-पटाखे बनाने में शामिल था. इस दौरान 2-3 घरों को नुकसान पहुंचा है. मामले की जांच अभी चल रही है. भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने यह जानकारी दी है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि बम धमाके के कारण पूरे के पूरे घर तबाह हो गए हैं और बचाव कार्य जारी है जिसके लिए क्रेन बुलाई गई हैं.

बिहार के भागलपुर जिले में एक मकान के अंदर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि इस मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का कारोबार चल रहा था.

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

भागलपुर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि यह विस्फोट कस्बे के काजबलीचक इलाके में महेंद्र मंडल नामक एक व्यक्ति के घर के भीतर शुक्रवार को सुबह हुआ.

डीएम के मुताबिक, विस्फोट के प्रभाव से महेंद्र मंडल के घर के अलावा आसपास की दो इमारतें भी मलबे में तब्दील हो गईं. धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. मलबा हटाने के लिए अत्याधुनिक मशीनों को मंगवाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल से नमूने एकत्र कर रही हैं.

सुब्रत कुमार सेन के मुताबिक, घटनास्थल से अब तक कुल 10 लोगों के शवों को बरामद किया गया है, जिनकी पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. विस्फोट में घायल नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीएम ने बताया कि मंडल पहले भी पटाखों के अवैध निर्माण में शामिल रहा है, और 2008 में उसके घर में इसी तरह के एक विस्फोट में उसकी पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें– एक मिनट का भाषण, राष्ट्रगान से पहले वॉकआउट- महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी को लेकर ताजा विवाद


 

share & View comments