scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशब्लैकपिंक की लिसा ने ऑस्कर 2025 में पहना राहुल मिश्रा का आउटफिट

ब्लैकपिंक की लिसा ने ऑस्कर 2025 में पहना राहुल मिश्रा का आउटफिट

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) लोकप्रिय के-पॉप समूह ब्लैकपिंक की लिसा ने ऑस्कर पुरस्कार में जेम्स बॉन्ड को संगीतमय श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय डिजाइनर राहुल मिश्रा द्वारा तैयार किया गया परिधान पहना था।

ब्लैकपिंक की रैपर लिसा ने इस साल ऑस्कर स्टेज पर प्रस्तुति देने वाली पहली के-पॉप आर्टिस्ट बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने वर्ष 1973 की जेम्स बॉन्ड फिल्म ‘लाइव एंड लेट डाई’ के टाइटल ट्रैक पर प्रस्तुति दी। इस गाने को पॉल मैककार्टनी और ब्रिटिश रॉक बैंड विंग्स ने गाया था।

इस प्रस्तुति के लिए 27 वर्षीय गायिका और अभिनेत्री लिसा ने राहुल मिश्रा के ‘द पेल ब्लू डॉट’ कलेक्शन से एक काले रंग का परिधान पहना, जिसे उन्होंने इस साल पेरिस ‘हाउते कॉउचर वीक’ में पेश किया था।

भारतीय डिजाइनर राहुल मिश्रा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिसा की प्रस्तुति की तस्वीरें साझा की और लिखा, ‘थाई गायिका, अभिनेत्री और मॉडल ललिसा मनोबन ने ऑस्कर 2025 में अपनी प्रस्तुति के लिए राहुल मिश्रा कॉउचर पहना।

राहुल मिश्रा के डिजाइन हॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। इससे पहले ज़ेंडाया, गीगी हदीद और सेलेना गोमेज़ भी उनके आउटफिट में नजर आ चुकी हैं।

भाषा राखी रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments