scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशचंडीगढ़ में बुधवार शाम साढ़े सात बजे 10 मिनट के लिए ‘ब्लैकआउट ड्रिल’

चंडीगढ़ में बुधवार शाम साढ़े सात बजे 10 मिनट के लिए ‘ब्लैकआउट ड्रिल’

Text Size:

चंडीगढ़, छह मई (भाषा) चंडीगढ़ में बुधवार की शाम 10 मिनट के लिए ‘ब्लैकआउट ड्रिल’ की जाएगी और इस अभ्यास के दौरान लोगों से अपने परिसरों की बिजली बंद रखने की अपील की गयी है। प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ करने के लिए कहा है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच ‘नए और जटिल खतरे’ सामने आए हैं, जिसके बाद मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है।

चंडीगढ़ के उपायुक्त निशान कुमार यादव ने यहां पत्रकारों से कहा कि ‘ब्लैकआउट ड्रिल’ बुधवार को शाम साढ़े सात बजे से सात बजकर 40 मिनट तक की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शाम साढ़े सात बजे 10 मिनट तक सायरन बजाया जाएगा।

यादव ने बताया, “मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे 10 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर दें और अगर संभव हो तो वे अपने घरों में ही रहें ताकि ब्लैकआउट की तैयारी की जा सके।”

उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन ने इस संबंध में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और बाजार संगठनों से भी बात की है।

अधिकारी ने बताया, “शाम साढ़े सात बजे से सात बजकर 40 मिनट तक ‘ब्लैकआउट ड्रिल’ की जाएगी।”

उन्होंने बताया कि लोगों को अपने जनरेटर या इन्वर्टर भी बंद रखने हैं।

यादव ने बताया, “अगर लोग किसी काम से अपने घरों से बाहर हैं, तो उन्हें अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी करनी होगी और वाहनों की हेडलाइट बंद करनी होगी।”

उन्होंने बताया कि बाजारों और शॉपिंग मॉल के दुकानदारों से भी लाइट बंद रखने की अपील की गई है।

अधिकारी ने बताया, “यह मात्र तैयारी है और हमें घबराने की जरूरत नहीं है। अलार्म शाम सात बजकर 40 मिनट पर बंद हो जाएगा और उसके बाद व्यापार सामान्य रूप से जारी रहेगा।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments