scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशबेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गयी

बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गयी

Text Size:

बेंगलुरु, 30 मई (भाषा) यहां स्थित गांधी भवन में किसान संगठनों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को शरारती तत्वों ने किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी।

घटना के कुछ ही देर बाद आयोजकों और शरारती तत्वों के बीच झड़प हो गयी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्लास्टिक की कुर्सी से हमला किया।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुये टिकैत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की मिलीभगत से उनके ऊपर स्याही फेंकी गयी।

टिकैत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस इसके लिये जिम्मेदार है और राज्य सरकार की मिलीभगत से यह हुआ है।’’

किसान नेता की पगड़ी, चेहरे, कुर्ता और हरे शॉल तथा गर्दन के आस-पास काली स्याही का दाग पड़ गया।

भाषा रंजन रंजन दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments