scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशपंजाब में बीकेआई आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो गुर्गे गिरफ्तार

पंजाब में बीकेआई आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो गुर्गे गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, 31 अगस्त (भाषा)पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने दावा किया कि इसी के साथ राज्य में बड़ी विध्वंसकारी गतिविधियों को विफल कर दिया गया है।

अधिकारी के मुताबिक इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ पठानकोट और लुधियाना की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) टीमों के साथ-साथ अमृतसर में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) द्वारा किया गया।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान गुरदासपुर के मल्हियां गांव निवासी सरवन कुमार और गुरदासपुर के जक्करिया निवासी बलविंदर सिंह के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उनके पास से एक हथगोला, एक पिस्तौल तथा तीन कारतूस बरामद किए।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब एक सप्ताह से भी कम समय में सीआई पठानकोट ने इसी नेटवर्क के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके एक लक्षित हत्या को टाल दिया था। उस मॉड्यूल में दो किशोर सहित चार सदस्य शामिल थे और उनके कब्जे से दो पिस्तौलें बरामद की गई थीं।

यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने विदेश स्थित आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जिन्हें कथित तौर पर बीकेआई का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने बताया कि आरोपियों का परिचय उनके आकाओं से एक बिचौलिए ने कराया था।

डीजीपी ने पुष्टि की कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

पठानकोट के सहायक महानिरीक्षक (सीआई) सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि आरोपियों को विभिन्न सुरक्षा प्रतिष्ठानों की रेकी करने का काम सौंपा गया था। इस काम को अंजाम देने के लिए उन्हें विस्फोटक और धन मुहैया कराया गया था।

मान ने बताया कि वे कथित तौर पर कूट संदेश ऐप और वर्चुअल फोन नंबरों का उपयोग करके अपने आकाओं से संवाद कर रहे थे।

एआईजी ने बताया कि बीकेआई समर्थित सम्पूर्ण नेटवर्क का पता लगाने तथा गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा पूर्व में किए गए अपराधों की जांच की जा रही है।

एक अलग अभियान में, पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने प्रभ दास्सूवाल-गोपी गणशामपुर गिरोह के दो संदिग्ध सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। दोनों संदिग्ध तरनतारन के पट्टी में एक सैलून में हुई गोलीबारी में कथित तौर पर संलिप्त थे।

यादव ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान तरनतारन के खडूर साहिब निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गांधी और तरनतारन के ही फैलोके गांव निवासी जसकरण उर्फ ​​करण के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से तीन देसी .30 बोर की पिस्तौलें जब्त की गई हैं।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments