मंगलुरु (कर्नाटक), 16 मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के दक्षिण कन्नड़ जिले के दौरे के दौरान शुक्रवार को मंगलुरु में उनका घेराव करने का प्रयास कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलुरु के बाहरी इलाके येय्याडी के पास हुई, जहां प्रदर्शनकारी काले रंग की पट्टियां बांधकर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
इससे पूर्व भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कांग्रेस सरकार पर क्षेत्र में विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और जानबूझ कर दक्षिण कन्नड़ एवं उडुपी के आम लोगों को सांप्रदायिक बताने के आरोप लगाये।
इससे पूर्व जैसे ही सिद्धरमैया का काफिला इलाके में पहुंचा प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने तुरंत हस्तक्षेप कर आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया और मुख्यमंत्री के मार्ग को खाली करा लिया।
भाषा इन्दु सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.