scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशMP में आदिवासी व्यक्ति से ‘मारपीट’ के आरोप में भाजयुमो नेता गिरफ्तार, कांग्रेस ने CM से मांगा इस्तीफा

MP में आदिवासी व्यक्ति से ‘मारपीट’ के आरोप में भाजयुमो नेता गिरफ्तार, कांग्रेस ने CM से मांगा इस्तीफा

कथित वायरल वीडियो सामने आने के बाद भाजपा युवा विंग के नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें उसे और एक अन्य आरोपी को अनूपपुर जिले में एक व्यक्ति को पीटते हुए दिखाया गया है. भाजयुमो ने आरोपी की सदस्यता रद्द कर दी है.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक स्थानीय नेता सहित दो लोगों को उस वीडियो के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया, जिसमें कथित तौर पर उन्हें एक घायल आदिवासी व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया था, जो एक दुर्घटना का शिकार हो गया था.

इस घटना ने राजनीतिक तौर पर हलचल पैदा कर दी, कांग्रेस महासचिव और राज्य के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की है.

मंगलवार को भाजयुमो ने आरोपी जय गणेश दीक्षित की सदस्यता रद्द कर दी और उसे अनूपपुर ग्रामीण के पद से मुक्त कर दिया.

दुर्घटना 18 सितंबर को हुई, जब अनूपपुर जिला मुख्यालय से लगभग 6 किमी दूर एक स्थान पर एक टेम्पो ने मोटरसाइकिल पर सवार भवर सिंह मरावे को टक्कर मार दी. वह और उनके पीछे बैठे भोमा सिंह मरावे बैरबंद गांव से जमुडु की ओर जा रहे थे. 60-वर्षीय भोमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भवर सिंह घायल हो गया था.

वीडियो में दीक्षित अपने रिश्तेदार के शव के ठीक बगल में भवर सिंह को मारते हुए दिखाई दे रहा है. इस बीच दर्शक भवर सिंह से हादसे की जानकारी मांगते रहे. पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी की पहचान जितेंद्र खुशवाहा के रूप में हुई है.

वायरल वीडियो सामने आने के बाद आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 294 (अश्लील कृत्य) और 34 (संयुक्त आपराधिक दायित्व) के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

अनूपपुर के अतिरिक्त पुलिस अक्षीक शिवकुमार ने दिप्रिंट को बताया, “प्रथम दृष्टया सबूतों के आधार पर हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है. घटना के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे. हम सभी पहलुओं को कवर करने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं.”

इस बीच कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया जिसमें आदिवासियों पर अत्याचार की कई घटनाओं को उजागर किया गया, जिसमें सीधी पेशाब कांड, नेमावर हत्याएं (2021) और सिवनी लिंचिंग (2022) शामिल हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पर मध्य प्रदेश को आदिवासियों के लिए प्रतिकूल बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने एक्स पर घटना का वीडियो भी पोस्ट किया और कहा, “क्या आपने भाजपा कार्यकर्ताओं को आदिवासियों पर अत्याचार करने का लाइसेंस दिया है? नेमावर में एक आदिवासी बेटी और परिवार के पांच सदस्यों को ज़िंदा दफना दिया गया. नीमच में एक आदिवासी युवक को गाड़ी से बांधकर घसीटकर मार डाला जाता है. सीधी में एक आदमी ने आदिवासी आदमी पर पेशाब कर दिया. हर बार, आदिवासियों पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो भाजपा का नेता होता है या सत्तारूढ़ दल से जुड़ा कोई व्यक्ति होता है.”

इस बीच, भाजयुमो अनूपपुर अध्यक्ष रवींद्र राठौड़ ने दीक्षित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

राठौड़ ने दिप्रिंट से कहा, “घटना मेरी जानकारी में आई है और मैंने वीडियो देखा है. हमने नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है. यदि हमें उचित प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘फिर से सुनिए’ लोकसभा में बोले अमित शाह- 2029 के बाद ही मिलेगा महिला आरक्षण, सशक्तिकरण बीजेपी का सिद्धांत


 

share & View comments