नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कई महिला सांसदों ने निर्दलीय सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने का बुधवार को लोकसभा में आरोप लगाया और माफी की मांग की।
यादव जब ‘त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक, 2025’ पर चर्चा भाग लेते हुए अपनी बात रख रहे थे, तभी भाजपा की कई महिला सांसदों ने टोका-टोकी की।
उनके भाषण के पूरा होते ही ये महिला सांसद अपने स्थान पर खड़ी हो गईं और उनके कथित तौर पर ‘महिला विरोधी’ बयान का उल्लेख करते हुए हंगामा करने लगीं।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पप्पू यादव ने राष्ट्रपति के बारे में जो टिप्पणी की है उससे महिला सांसद आहत हैं और ऐसे में पूर्णिया से लोकसभा सदस्य को माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा की महिला सांसद, यादव के जिस बयान का हवाला दे रही थीं वह कुछ सप्ताह पहले सदन के बाहर की गई थी।
भाषा हक हक सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.