scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशभाजपा की महिला नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की, सेना को सलाम किया

भाजपा की महिला नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की, सेना को सलाम किया

Text Size:

(फाइल फोटो सहित)

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला नेताओं ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत कभी भी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।

भारत की इस सैन्य कार्रवाई के नाम में ‘सिंदूर’ को जोड़ने का एक संदर्भ यह है कि भारतीय परंपरा में विवाहित महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं और इसे उनके सुहागन होने का एक प्रतीक माना जाता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम उन महिलाओं के प्रति सम्मान जताना है जिन्होंने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपने पतियों को खो दिया।

रक्षा मंत्री रह चुकीं सीतारमण ने भारत की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर, दिया गया एक सशक्त जवाब है। भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आतंक के हर अपराधी पर कार्रवाई की जाए।’’

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ द्वारा 22 अप्रैल को किए गए हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि दो महिला अधिकारियों का प्रेस को संबोधित करना भारत की नारी शक्ति के बारे में एक ‘‘सशक्त बयान’’ है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का प्रेस को संबोधित करना ब्रीफिंग से कहीं अधिक है, यह भारत की नारी शक्ति का एक साहसिक बयान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, वर्दी में हमारी महिलाएं साहस और राष्ट्रीय गौरव का एक नया अध्याय लिख रही हैं।’’

महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस हमले के लिए सेना को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बहादुर सेना को बधाई और शुभकामनाएं-विजय, सुरक्षा और सफलता की ओर बढ़ते रहें। देश भर में उनके परिवारों को सलाम और धन्यवाद जिन्होंने देश को ऐसे बहादुर बेटे दिए।’’

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘भारत माता की जय।’’ उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक पोस्टर भी साझा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नमन करती हूं क्योंकि उनके निर्णय और निर्णायक शक्ति ने 140 करोड़ भारतीयों का मान बढ़ाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने उन महिलाओं को न्याय दिलाया है जिन्होंने अपने पतियों को खो दिया और पहलगाम में ‘आत्मा को झकझोर देने वाली’, निर्दोष लोगों की हत्याओं के बाद पूरे देश को यह जानकर संतोष हुआ है कि अगर उन्होंने भारत को परेशान किया तो हमारी सरकार और सेना किसी को भी नहीं बख्शेगी।’’

पश्चिम बंगाल के आसनसोल दक्षिण से भाजपा नेता और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने इसे ‘‘साहसिक और निर्णायक कार्रवाई’’ बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा में उनकी सटीकता, साहस और अटूट संकल्प के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम। इस साहसिक और निर्णायक कार्रवाई ने एक बार फिर पाकिस्तान को याद दिला दिया है कि भारत उकसावे या आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा। जय हिंद!’’

उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें भारतीय हमलों में पाकिस्तान में नष्ट किए गए बुनियादी ढांचे के दृश्य दिखाए गए हैं।

भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे और कई अन्य महिला नेताओं ने ‘‘जय हिंद’’ और ‘‘जय हिंद की सेना’’ जैसे संदेश के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पोस्ट साझा करते हुए सेना की सराहना की।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments