जयपुर, 10 फरवरी (भाषा) मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 में कथित गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को विधानसभा में नारेबाजी एवं हंगामा किया जिस कारण सदन की कार्यवाही चार बार के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई भाजपा के विधायक अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आसन के सामने आ गए। भाजपा के विधायक ‘रीट की सीबीआई जांच करवाओ’ लिखे कार्ड लेकर सदन में पहुंचे थे। इन विधायकों ने बांह पर काली पट्टी भी बांध रखी थी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने विपक्ष के सदस्यों से अपने स्थान पर बैठने की अपील की और कहा कि विपक्ष को शून्य काल में मौका दिया जाएगा। जोशी ने कहा कि वह सरकार से शून्य काल में बयान देने को कहेंगे लेकिन ऐसा विपक्ष के कहने पर नहीं करेंगे।
उन्होंने विपक्ष के व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन लेकिन विपक्ष सदन की कार्यवाही पर अपनी मर्जी थोप नहीं सकता। उन्होंने कहा,‘‘ आप यह जो गलत परंपरा डाल रहे हैं और उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।’’
इसके बाद विपक्ष के हंगामे एवं नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही हुई। भाजपा के विधायक इसमें शामिल नहीं हुए। प्रश्नकाल की कार्यवाही पूरी होने पर विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। सदन जब दुबारा बैठा तो भाजपा विधायकों ने अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी एवं हंगामा जारी रखा। अध्यक्ष ने कुछ जरूरी विधायी कार्य पूरा करवाने के बाद सदन दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया। दो बजे कार्यवाही शुरू हुई तो सदन में वही हालत रही और आसन ने कार्यवाही एक बार फिर तीन बजे तक स्थगित कर दी।
तीन बजे सदन बैठा तो राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस शुरू हुई। हालांकि भाजपा के सदस्य आसन के सामने नारेबाजी करते रहे और तख्तियां लहराते रहे। इसी दौरान जब माकपा के बलवान पूनियां बोल रहे थे तो हंगामा बढ़ता देख आसन ने सदन की कार्यवाही फिर आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार पिछले साल आयोजित हुई रीट परीक्षा की लेवल 2 परीक्षा रद्द कर दी है और मामले की जांच पुलिस का विशेष बल कर रहा है।
भाषा पृथ्वी
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.