scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशउपचुनाव में भाजपा का समर्थन लेकिन राजग में वापसी पर फैसला बाकी- चिराग

उपचुनाव में भाजपा का समर्थन लेकिन राजग में वापसी पर फैसला बाकी- चिराग

Text Size:

पटना, 31 अक्टूबर (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि बिहार में दो विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उनका समर्थन बिना शर्त है और इसका यह मतलब नहीं है कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने वाले हैं।

अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान द्वारा स्थापित पार्टी के एक अलग समूह के प्रमुख चिराग पासवान ने मोकामा के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘लोजपा (रामविलास) मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा का समर्थन कर रही है। बिहार के हित में यह फैसला लिया गया है। आने वाले दिनों में राजग का स्वरूप क्या होगा, यह हम नहीं कह सकते।’’

पासवान से यह पूछा गया था कि क्या उन्होंने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज जिन्होंने पिछले साल विद्रोह कर दिया था, द्वारा नियंत्रित प्रतिद्वंद्वी गुट राष्ट्रीय लोजपा के राजग से निष्कासन की अपनी पहले की जिद छोड़ दी है?

जमुई के युवा सांसद ने 2020 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के खिलाफ बगावत की थी। उन्होंने भाजपा को अपनी सरकार बनाने में मदद करने का संकल्प लिया था लेकिन जब भाजपा ने उनके विद्रोही चाचा को केंद्र में मंत्रिमंडल में स्थान दिया तो उनका पार्टी से मोहभंग हो गया। चाचा-भतीजे में विवाद के बाद पार्टी के विभाजन को मान्यता दी गयी थी।

39 वर्षीय सांसद चिराग ने दिल्ली से पटना पहुंचने पर उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने की घोषणा करते हुए रविवार को कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शनिवार की रात लंबी बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। शाह के साथ वे काफी समय से संपर्क में हैं।

भाषा अनवर सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments