scorecardresearch
Tuesday, 8 July, 2025
होमदेशआरजी कर चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले में भाजपा का राज्यव्यापी चक्का जाम

आरजी कर चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले में भाजपा का राज्यव्यापी चक्का जाम

Text Size:

कोलकाता, छह सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सक से कथित बलात्कार-हत्या के मामले में न्याय तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए कोलकाता के विभिन्न हिस्सों और राज्य के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को एक घंटे के लिए चक्का जाम किया।

प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थान पर टायर जलाए और पीड़िता के लिए न्याय तथा मुख्यमंत्री बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाए। गृह और स्वास्थ्य विभाग का प्रभार बनर्जी के पास है।

कोलकाता में प्रदर्शनकारियों ने श्यामबाजार, लेक टाउन, वीआईपी रोड, साल्ट लेक, करुणामयी, बेहाला और राजपुर आदि में दोपहर एक से दो बजे के बीच चक्का जाम किया।

बीरभूम, पश्चिम वर्धमान और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में भी इसी तरह विरोध प्रदर्शन किए गए, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार के आह्वान पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के तहत पार्टी ने शुक्रवार को चक्का जाम किया।

भाषा जोहेब मनीषा शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments