scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशभाजपा के राज्य प्रभारी ने कहा, ‘’हमसे पार्टी चलाना सीखे कांग्रेस, लेकिन नौटंकी न करे’’

भाजपा के राज्य प्रभारी ने कहा, ‘’हमसे पार्टी चलाना सीखे कांग्रेस, लेकिन नौटंकी न करे’’

Text Size:

इंदौर, दो फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में कांग्रेस के ‘‘घर चलो, घर-घर चलो’’ अभियान पर निशाना साधते हुए भाजपा संगठन में राज्य के प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को भाजपा से पार्टी चलाना सीखना चाहिए, लेकिन उसे नौटंकी नहीं करनी चाहिए।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने महीने भर लंबे इस अभियान की शुरुआत मंगलवार से की, जिसके तहत प्रमुख विपक्षी दल घर-घर जाकर अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद में जुट गया है।

इस अभियान पर तंज कसते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी राव ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस पहले केवल गांव-गांव जाने की बात कहती थी। लेकिन यह कांग्रेस के इतिहास में पहली बार है, जब वह लोगों के घर-घर जाने की बात कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे (कांग्रेस नेता) भाजपा की देखा-देखी कर अपनी पार्टी चलाना सीख लेते हैं, तो यह देश की राजनीति में हमारा योगदान है। उन्हें हमसे सीखना चाहिए, लेकिन नौटंकी नहीं करनी चाहिए।’’

राव ने दावा किया कि कांग्रेस द्वारा भाजपा की नकल की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘हम मंदिर जाते हैं, तो उन्हें (कांग्रेस नेताओं को) मंदिर जाने की आदत पड़ जाती है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरे दिनों में कांग्रेस नेता गोशाला और गोबर के बारे में अपमानजनक बातें करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘…लेकिन अब उन्होंने (कांग्रेस नेता) ऐसी बातें करनी बंद कर दी हैं और वे गोमाता से जुड़ी योजनाओं को कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने लगे हैं।’’

भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि राव, पार्टी के ‘‘बूथ विस्तारक अभियान’’ के तहत राज्य के दौरे पर हैं और तय कार्यक्रम के मुताबिक वह अगले तीन दिनों में इंदौर, धार, रतलाम और उज्जैन जिलों में पार्टी की मतदान केंद्र समितियों की बैठकों में शामिल होंगे।

भाषा हर्ष अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments