बेंगलुरु, 24 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दक्षिण बेंगलुरु जिला इकाई सोमवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष और जयनगर विधायक सी के राममूर्ति के नेतृत्व में ‘धर्मस्थल’ नामक क्षेत्र तक यात्रा निकालेगी।
भाजपा दक्षिण जिला मीडिया प्रभारी टी एस सुब्रह्मण्य द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सुबह छह बजे जयनगर चतुर्थ ब्लॉक (मैयास होटल के पास) स्थित श्री विनायक मंदिर में प्रार्थना के बाद यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा ‘धर्मदा उलिविगे धर्म युद्ध’ (धर्म की रक्षा के लिए एक पवित्र युद्ध) बैनर के तहत निकाली जाएगी।
सुबह साढ़े सात बजे, पीईएस यूनिवर्सिटी रिंग रोड जंक्शन के पास नाइस रोड के पास, बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बसवनगुडी के विधायक रवि सुब्रमण्यम काफिले को हरी झंडी दिखाएंगे।
जयनगर, बीटीएम लेआउट, विजयनगर और गोविंदराजनगर विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर लगभग 400 वाहन ‘धर्मस्थल’ के लिए रवाना होंगे।
बयान के अनुसार ‘धर्मस्थल’ पहुंचने के बाद, वे भगवान मंजूनाथ स्वामी मंदिर तक एक किलोमीटर पैदल चलेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे, मंदिर के ‘धर्माधिकारी’ वीरेंद्र हेगड़े से मिलेंगे और पवित्र मंदिर के प्रति भाजपा के पूर्ण समर्थन का संदेश देंगे।
एक शिकायतकर्ता द्वारा यह दावा किए जाने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया कि ‘धर्मस्थल’ में कुछ समय से यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं सहित अनेक शवों को दफनाया गया। इस दावे का निहितार्थ स्थानीय मंदिर के प्रबंधकों की ओर इशारा करता है।
भाजपा ने मंदिर को निशाना बनाए जाने का विरोध किया था। उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने भी चेताया थी कि अगर शिकायत झूठी निकली तो कार्रवाई की जाएगी। मंदिर के ‘धर्माधिकारी’ वीरेंद्र हेगड़े ने भी एसआईटी के गठन का स्वागत किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को शिकायतकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
भाषा आशीष संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.