पणजी, चार जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने उत्तरी गोवा लोकसभा क्षेत्र से लगातार छठी बार जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस नेता विरियातो फर्नांडीस ने दक्षिण गोवा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हराया।
गोवा की दो संसदीय सीट – उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा – के लिए मतदान सात मई को हुआ था।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नाइक ने 1,13,621 मत के अंतर से सीट जीती। उन्हें 2,53,812 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत खलप को 1,40,191 वोट मिले।
उत्तरी गोवा से रिवोल्यूशनरी गोवन्स पार्टी (आरजीपी) के उम्मीदवार तुकाराम परब को 45,460 वोट मिले।
यह लगातार छठी बार है जब नाइक ने भाजपा के टिकट पर उत्तरी गोवा संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीता है। नाइक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में मंत्री हैं।
खलप पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में मंत्री थे।
दक्षिण गोवा सीट पर कांटे की टक्कर रही, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार फर्नांडीस ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा नेता पल्लवी धेंपो को 14,216 मत के अंतर से हराया।
नौसेना अधिकारी से नेता बने फर्नांडीस को 2,16,022 वोट मिले, जबकि धेंपो को 2,01,806 वोट मिले। दोनों ही लोकसभा चुनाव के लिए पहली बार उम्मीदवार बने थे। आरजीपी उम्मीदवार रुबर्ट पेरेरा को दक्षिण गोवा सीट से 18,718 वोट मिले।
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने नतीजों के बारे में कहा कि पार्टी उत्तरी गोवा सीट के नतीजों का स्वागत करती है, जहां नाइक की जीत हुई और दक्षिण गोवा में मतदाताओं द्वारा दिए गए फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करती है।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा राज्य के लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेगी।’’
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि दक्षिण गोवा में आया फैसला लोगों की जीत है क्योंकि यह चुनाव धनबल और जनबल के बीच लड़ा गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण गोवा में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ पूरी भाजपा और उसका मंत्रिमंडल एकजुट हो गया था।’’
उत्तरी गोवा में मिली हार के बारे में पाटकर ने कहा कि उनकी पार्टी को इस चुनाव से सबक सीखने की जरूरत है और वह उत्तरी गोवा के विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेगी।
भाषा
सिम्मी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.