scorecardresearch
Saturday, 25 October, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर में भाजपा का राज्यसभा सीट जीतना ‘वोट चोरी’ के आरोप को सही साबित करता है: उपमुख्यमंत्री

जम्मू कश्मीर में भाजपा का राज्यसभा सीट जीतना ‘वोट चोरी’ के आरोप को सही साबित करता है: उपमुख्यमंत्री

Text Size:

जम्मू, 25 अक्टूबर (भाषा) उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सीट जीतने से उसपर लगे वोट चोरी के आरोप सही साबित हुए हैं।

राज्यसभा की एक सीट पर गैर-भाजपा दलों के बीच ‘क्रॉस-वोटिंग’ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच चौधरी ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) भाजपा के साथ गठबंधन करने के बजाय सरकार से बाहर होना पसंद करेगी।

शुक्रवार को, केंद्र शासित प्रदेश में सत्तारूढ़ नेकां ने राज्यसभा की तीन सीट जीतीं, जबकि भाजपा चौथी सीट जीतने में कामयाब रही। जम्मू कश्मीर 2019 में केंद्रशासित प्रदेश बना था और उसके बाद पहली बार प्रदेश में राज्यसभा चुनाव हुए हैं।

चौधरी ने उधमपुर जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सुनते थे कि भाजपा वोट खरीदती और चुराती है, लेकिन जम्मू कश्मीर के लोग इस पर विश्वास नहीं करते थे। लेकिन इस बार यह साबित हो गया है कि भाजपा सचमुच वोट चोरी में शामिल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि उसने यह कैसे किया, खरीद-फरोख्त हुई या नहीं, लेकिन जो भी हुआ हो, उसने कुछ वोट हासिल किए।’’

विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस, आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा और निर्वाचन आयोग ने चुनाव जीतने के लिए ‘‘वोट चोरी’’ करने में मिलीभगत की है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास केवल 28 सदस्य थे, लेकिन उसके उम्मीदवार को 32 वोट मिले, तो फिर ‘‘उसे चार अतिरिक्त वोट कहां से मिले?’’

चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुरू से ही यह दावा कर रहे थे कि भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने विधायकों की खरीद-फरोख्त की है, जो अब साबित हो चुका है।’’

उन्होंने कहा,‘‘हम सरकार से बाहर हो सकते हैं, लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। हमें चारों सीट जीतनी थीं, लेकिन कुछ गद्दारों की वजह से हम एक सीट हार गए, जिन्होंने समर्थन का आश्वासन देने के बाद हमें धोखा दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह (चौथी राज्यसभा) सीट कांग्रेस को दी थी, लेकिन उसने चुनाव नहीं लड़ा और हमें आखिरी समय में अपना उम्मीदवार खड़ा करना पड़ा।’’

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments