नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने मंगलवार को कहा कि नवरात्रि के आसपास पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर एक नए कार्यालय भवन में स्थानांतरित हो सकती है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, महासचिव (संगठन) पवन राणा और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया।
निर्माण कार्य से जुड़े दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘इमारत का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और आंतरिक कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। पार्टी कार्यालय बहुत जल्द, सितंबर में नवरात्रि के आसपास, इस स्थान पर स्थानांतरित हो जाएगा।’
उन्होंने यह भी बताया कि अग्नि सुरक्षा मंजूरी, निर्माण कार्य पूरा होने का प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त करने जैसी औपचारिकताएं अभी प्रगति पर हैं। भाजपा की दिल्ली इकाई वर्तमान में पंडित पंत मार्ग स्थित एक बंगले से काम कर रही है।
भाजपा नेताओं ने बताया कि नए पार्टी कार्यालय में दक्षिण भारतीय वास्तुकला के तत्व समाहित हैं, जिसमें प्रवेश द्वार और अग्रभाग पर ऊंचे स्तंभ हैं।
कुल 825 वर्ग मीटर के भूखंड पर फैली इस इमारत का क्षेत्रफल 30,000 वर्ग फुट है, जिसमें अग्रभाग, प्रवेश द्वार और स्तंभ शामिल हैं। इसे पर्यावरण के अनुकूल और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया गया है।
भाजपा नेता ने बताया कि इस भवन में वाहन पार्किंग के लिए दो तलघर होंगे। भूतल पर एक कॉन्फ्रेंस रूम, स्वागत कक्ष और कैंटीन होगी, जबकि पहली मंजिल पर 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक सभागार होगा।
उन्होंने आगे कहा, ‘नए भवन से पंत मार्ग कार्यालय में विभिन्न संगठनों और पार्टी सांसदों के लिए कार्यालयों की व्यवस्था से संबंधित समस्या का समाधान हो जाएगा।’
भाजपा की दिल्ली इकाई के विभिन्न प्रकोष्ठों और कर्मचारियों के कार्यालय दूसरी मंजिल पर होंगे, जबकि तीसरी मंजिल पर पार्टी उपाध्यक्षों, महासचिवों और सचिवों के कार्यालय होंगे।
उन्होंने बताया कि सबसे ऊपरी मंजिल पर भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और महासचिव (संगठन) के कार्यालय होंगे, साथ ही दिल्ली के सांसदों और प्रदेश इकाई के प्रभारियों के लिए कमरे होंगे।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.