scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशसत्ता में आने के लिए लोगों को बांटने का काम करती है भाजपा — बघेल

सत्ता में आने के लिए लोगों को बांटने का काम करती है भाजपा — बघेल

Text Size:

रायपुर, 24 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह सत्ता में आने के लिए लोगों को बांटने का काम करती है और वह उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान भी ऐसा ही कर रही है।

बघेल ने सोमवार को उत्तराखंड रवाना होने से पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह आईएएस काडर नियमों में बदलाव कर राज्यों पर नियंत्रण करना चाह रही है।

मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भाजपा को लेकर रविवार को दिए गए बयान के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने का काम किया है जिससे उसे सत्ता मिली है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी वह वही काम कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके अलावा कोई और फार्मूला नहीं है।

उन्होंने कहा कि सवाल इस बात का है कि आपने (भाजपा ने) धर्म और जाति के आधार पर वोट ले लिया और आपको सत्ता मिल गयी लेकिन वोट देने वालों को क्या मिला। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी यदि हिंदुओं की बात करती है तो हिंदुओं को भय के अलावा क्या मिला है ।’’

बघेल ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ की जनता ने इसे नकार दिया है । यहां सांप्रदायिकता और धर्मांतरण का जहर बोने की कोशिश की गई। लेकिन नगरीय निकाय चुनाव में ये लोग (भाजपा) बुरी तरह पराजित हुए। देश की जनता इनके चालों को समझ गई है। धीरे धीरे समझती भी जा रही है। मै समझता हूं कि आज मुख्य मुद्दा महंगाई है, बेरोजगारी है, किसान है, नौजवान है, महिलाओं की सुरक्षा का मामला है।’’

भारतीय प्रशासनिक सेवा (कैडर) नियम, 1954 में संशोधन से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी राज्यों पर नियंत्रण करना चाह रही है।

बघेल ने कहा, ‘इसे लेकर मैंने पहले भी पत्र लिखा था। अन्य लोगों ने भी इसका विरोध किया है। भारतीय जनता पार्टी राज्यों पर नियंत्रण करना चाहती है ।

भाषा संजीव संजीव रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments