scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशभाजपा कार्यसमिति ने नेताओं समेत कई प्रमुख लोगों के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया

भाजपा कार्यसमिति ने नेताओं समेत कई प्रमुख लोगों के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया

Text Size:

लखनऊ, 29 मई ( भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और राज्य विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहे अहमद हसन समेत कई नेताओं और पत्रकारों के निधन पर रविवार को शोक प्रस्ताव पारित किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यहां ‘अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर’ में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक में शोक प्रस्ताव पारित किया गया।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने शोक प्रस्ताव रखा। शोक प्रस्ताव में पिछली कार्यसमिति की बैठक के बाद काल-कवलित हुए पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, विपक्षी दलों के नेतागण, प्रसिद्ध सामाजिक हस्तियों सहित अन्य दिवंगत लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

दीक्षित ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, नेता प्रतिपक्ष रहे एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता अहमद हसन, पूर्व विधायक जमुना प्रसाद मिश्र, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जसवंत सोलंकी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष बांके बिहारी, भाजपा नेता रमेश चंद, मनोज मिश्र, इतिहासकार योगेश प्रवीण, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष मिश्र, रोहित सरदाना सहित अन्य लोगों के निधन पर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शोक प्रकट किया गया।

भाजपा की पिछली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 16 जुलाई 2021 को हुई थी। कल्याण सिंह का निधन अगस्त, 2021 और अहमद हसन का निधन फ़रवरी, 2022 में हुआ था।

भाषा आनन्द देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments