कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने के बाद पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जश्न मनाया और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को करारी शिकस्त देने की उम्मीद जताई।
कोलकाता में मुरलीधर सेन लेन स्थित भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के मुख्यालय के सामने ढोल की थाप पर नाचते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटी।
भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कोलकाता, आसनसोल, रानीगंज और सिलीगुड़ी जैसे शहरों में भी नारेबाजी की और 2026 में होने वाले बंगाल विधानसभा चुनावों में अपनी जीत का भरोसा जताया।
उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार में मिली भारी जीत का पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
हालांकि, टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने ऐसी किसी भी संभावना को खारिज करने की कोशिश की और दावा किया कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह से अलग है तथा भाजपा के लिए टीएमसी प्रमुख एवं राज्य की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं ममता बनर्जी से मुकाबला करना कठिन काम है।
कोलकाता में उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने गले में तख्तियां लटकाकर नृत्य किया और इन तख्तियों में लिखा था, ‘‘बिहार की जीत के बाद अब बंगाल की बारी है।’’
उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूचियों के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से अवैध मतदाताओं के नाम हटाना सुनिश्चित होगा।
टीएमसी ने दावा किया कि एसआईआर हो या न हो, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी लगातार चौथी बार राज्य की सत्ता में वापसी करेगी।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
