scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशकेरल में 10 से अधिक लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा: प्रमोद सावंत

केरल में 10 से अधिक लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा: प्रमोद सावंत

Text Size:

कोट्टयम (केरल), 21 फरवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनाव में केरल से 10 से अधिक सीट हासिल करेगी।

वर्तमान में केरल से लोकसभा में भाजपा का एक भी सदस्य नहीं है, जबकि 2019 के चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने राज्य की कुल 20 सीट में से 19 सीट जीती थीं और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को सिर्फ एक सीट मिल पायी थी।

भाजपा नेता सावंत ने कहा कि केरल के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी विभिन्न ‘सामाजिक कल्याण योजनाओं’ के लिए समर्थन देंगे, जो राज्य तक पहुंची हैं।

उन्होंने केरल में केंद्र सरकार द्वारा किये गये ‘बुनियादी ढांचा और मानव संसाधन विकास कार्य’ को भाजपा की जीत का दूसरा कारण बताया।

गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने कहा, ‘‘हम केरल से 10 से अधिक सीट जीतेंगे, क्योंकि भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल में कई काम किए हैं। केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं राज्य में पहुंच चुकी हैं।’’

वह यहां भाजपा की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पत्रकारों से बात कर रहे थे। सावंत ने कहा कि कोट्टयम और गोवा दोनों का सामाजिक माहौल समान है और उनके राज्य को ‘डबल इंजन शासन’ (केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार) से फायदा हुआ है।

सावंत ने कहा, ‘मोदी की गारंटी पक्की गारंटी है। इसलिए, मैं केरल के लोगों, खासकर कोट्टयम जिले के लोगों और अल्पसंख्यक समुदाय के भाइयों और बहनों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा का समर्थन करने की अपील कर रहा हूं।’

उन्होंने यह भी कहा कि ‘अखंड भारत प्रतिष्ठान’ और अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर दक्षिण भारत में प्रवेश करने का यह सही समय है।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments