scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशयूपी में सीएए के मुद्दे पर भ्रम दूर करने के लिए भाजपा चलाएगी अभियान, मुस्लिमों के बीच जाकर लगाएगी वर्कशाॅप

यूपी में सीएए के मुद्दे पर भ्रम दूर करने के लिए भाजपा चलाएगी अभियान, मुस्लिमों के बीच जाकर लगाएगी वर्कशाॅप

ये अभियान उन जिलों में खासतौर पर चलाए जाएंगे जहां मुस्लिम आबादी अधिक है. उन्होंने कहा कि सीएए से किसी भी भारतीय मुस्लिम को परेशानी नहीं होगी.

Text Size:

लखनऊ: यूपी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर लगातार हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर जागरुकता अभियान चलाने का फैसला लिया है. भाजपा यूपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने बताया की आगामी 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक सीएए के समर्थन में बैठक, रैलियां, संपर्क अभियान और संवाद कार्यक्रम किए जाएंगे. इसे ‘नागरिकता साहयक’ अभियान कहा जाएगा जिसमें जिला स्तर से लेकर ब्लाॅक स्तर तक सीएए से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जाएगा. खासतौर पर मुस्लिमों की बीच जाकर इस मुद्दे पर उनका भ्रम दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

‘सीएए का सच’ और क्रियेटिव कैंपेन

भाजपा यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक, ‘नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विपक्षी दलों की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम और अफवाह का जवाब देने के लिए भाजपा एक महीने तक अभियान चलाएगी.’ उनके मुताबिक, ‘भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव और गली-गली जाकर लोगों को ‘सीएए का सच’ बताएंगे. ‘सीएए का सच’ अभियान के तहत सामाजिक संपर्क अभियान, संवाद, गोष्ठियां व कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा साथ ही मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से भी हम नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में जनता के बीच जनजागरण अभियान चलाएंगे. इस पूरे अभियान के लिए 24 दिसम्बर को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी.’

ये अभियान उन जिलों में खासतौर पर चलाए जाएंगे जहां मुस्लिम आबादी अधिक है. उन्होंने कहा कि सीएए से किसी भी भारतीय मुस्लिम को परेशानी नहीं होगी. सीएए से भारत में शरण लेने वाले हिंदू, बौद्ध, सिख, ईसाई, जैन और पारसी लोगों के जीवन में आशा, विश्वास और सुरक्षा का नया संचार हुआ है. नागरिकता सहायक शरणार्थियों के पंजीयन का कार्य भी करेंगे. अभियान के लिए प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला को प्रभारी बनाया गया है. प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर और प्रकाश पाल भी अभियान का नेतृत्व करेंगे.

कई मुस्लिम धर्मगुरुओं से की मुलाकात

स्वतंत्र देव सिंह ने बताया, ‘सीएए के बाद से कई मुस्लिम धर्म गुरूओं, सूफी संतों व मुस्लिम समाज के गणमान्य जनों सहित अन्य लोगों से लगातार उनकी मुलाकात हुई. सभी का कहना है कि सी.ए.ए. के हम समर्थन में है और कुछ विपक्षी दल अपने राजनीतिक हित साधने के लिए समाज को गुमराह कर रहे है.’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘प्रदेश सरकार ने सुनियोजित साजिश से सपा, कांग्रेस तथा वामपंथियों के दंगा भड़काने की मंशा को विफल करके पूरे प्रदेश में शान्ति बहाल किया है. प्रदेश सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है कि सार्वजनिक सम्पत्ति का जो नुकसान हुआ है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो खर्च आया है उसे उपद्रवी तत्वों से वसूला जाएगा.’

‘सपा- कांग्रेस वाले फैला रहे भ्रम’

उन्होंने कहा, ‘सपा, बसपा और कांग्रेस फंडिंग कर प्रदेश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वे नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भ्रम व झूठ फैलाकर दंगा भड़का रहे हैं. सपा और कांग्रेस में मुस्लिम वोट बैंक हथियाने की होड़ मची है.स्वतंत्र देव ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, अनुच्छेद 370 व ट्रिपल तलाक समाप्त करने और सीएए का निर्णय राष्ट्रहित में किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और अखिलेश यादव में हिम्मत है तो इन निर्णयों का खुलकर विरोध करें.’

कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस के यूपी चीफ अजय लल्लू ने भाजपा के इस अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा लगातार नफरत की राजनीति करती आई है. ‘भाजपा सरकार द्वारा लगातार लिए जा रहे निर्णयों के कारण ही तनावपूर्ण स्थितियां बनी हैं. सीएए का विरोध क्यों हो रहा है भाजपा सरकार समझना नहीं चाह रही है. विरोध करने वालों पर लाठी चलवा रही है. वे इस पर जागरुकता अभियान कैसे चला पाएगी. ये महज शिगूफा है.’

share & View comments