तिरुवनंतपुरम, 24 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को कहा कि अगर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन हिंदुओं से माफी नहीं मांगी, तो पार्टी सबरीमला में आयोजित ‘वैश्विक अयप्पा संगमम’ में उनकी भागीदारी का ‘विरोध’ करेगी।
विजयन, स्टालिन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि पर तीखा हमला करते हुए चंद्रशेखर ने दावा किया कि इन सभी ने हिंदुओं, उनकी आस्था और सबरीमला का अपमान किया है।
चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘आप दोनों (स्टालिन और विजयन) ने वर्षों से सबरीमला, ‘अयप्पा के भक्तों’ और हिंदू आस्था को ठेस पहुंचायी है और अपमानित किया है। पिनराई विजयन ने कई ‘अयप्पा भक्तों’ को जेल में डाला है, कई और के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं, ‘अयप्पा भक्तों’ के खिलाफ पुलिस हिंसा की है और सबरीमला की पवित्र परंपराओं का उल्लंघन और अपमान करने के लिए सब कुछ किया है।’’
भाजपा नेता ने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा किया, ‘‘स्टालिन और उनके बेटे ने हिंदुओं का बार-बार अपमान किया है और अन्य बातों के अलावा हिंदू धर्म की तुलना एक वायरस से की है।’’
चंद्रशेखर ने कहा कि ये बातें हर हिंदू की स्मृति में ‘गहराई के साथ अंकित’ हो गई हैं और ‘इन्हें कभी भुलाया या माफ नहीं किया जाएगा।’
उन्होंने कहा कि चुनाव से कुछ महीने पहले ‘अयप्पा संगमम’ (भक्तों का सम्मेलन) आयोजित करना एक ‘नाटक’ और ‘लोगों को मूर्ख बनाने’ की रणनीति का हिस्सा है।
भाजपा नेता अगले महीने पथानामथिट्टा के पंपा में आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल अयप्पा संगमम’ का ज़िक्र कर रहे थे।
देवस्वओम मंत्री वी.एन. वासवन ने चेन्नई में स्टालिन से मुलाकात की और उन्हें वैश्विक अयप्पा संगमम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जिसका आयोजन त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) द्वारा केरल सरकार के सहयोग से 20 सितंबर को पंपा में किया जाएगा।
चंद्रशेखर ने अपने पोस्ट में कहा कि विजयन, स्टालिन और उदयनिधि इस कार्यक्रम में तभी भाग ले सकते हैं, जब वे हिंदुओं और सबरीमला अयप्पा के भक्तों से माफी मांग लें।
भाषा संतोष अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.