इंदौर, 20 जनवरी (भाषा) ‘‘एक देश, एक चुनाव’’ के मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मध्यप्रदेश में जनता के बीच जाएगी और इसके लिए राज्य उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रोहित आर्य के संयोजन में एक इकाई का गठन किया गया है। भाजपा सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने आर्य को ‘‘एक देश, एक चुनाव’’ के मुद्दे पर गठित प्रदेशस्तरीय टोली का संयोजक बनाया है, जबकि इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को इस इकाई का सह संयोजक बनाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, ‘‘एक देश, एक चुनाव’’ के मुद्दे पर जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रदेशभर में परिचर्चाओं और व्याख्यानों समेत अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई जा रही है।
भार्गव ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा,‘‘देश में एक साथ चुनाव कराने का मुद्दा राष्ट्रहित के सबसे महत्वपूर्ण विषयों में शामिल है। देश में एक साथ चुनाव कराने से विकास की रफ्तार बढ़ेगी। हम इस बात को राज्य के सभी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।’’
भार्गव वर्ष 2022 के दौरान चुनावी राजनीति में कदम रखने से पहले उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के अतिरिक्त महाधिवक्ता रह चुके हैं।
आर्य 2024 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद से अपनी सेवानिवृत्ति के तीन महीने बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।
भाषा हर्ष संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.