scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशभाजपा को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलेगा : प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

भाजपा को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलेगा : प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही जारी कर दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवारों को समर्थन मांगने के लिए जनता तक पहुंचने के लिए पर्याप्त समय मिले।

साव ने दावा किया कि भाजपा को इस साल होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलेगा और लोगों ने राज्य में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का फैसला कर लिया है।

भाजपा ने इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

इन राज्यों में निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं।

साव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भाजपा हर चुनाव को गंभीरता से लेती है और गंभीरता से चुनाव लड़ती है। हम हर चुनाव को चुनौती के रूप में लेते हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव की घोषणा से पहले पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करने का फैसला किया है ताकि हमारे उम्मीदवारों को लोगों तक पहुंचने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए अधिक समय मिल सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीदवारों की पहली सूची में महिलाएं, युवा और अनुभवी नेता शामिल हैं, जिन्हें निश्चित रूप से लोगों का आशीर्वाद मिलेगा।’’

साव ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने भ्रष्टाचार और लूट के कारण भूपेश बघेल सरकार से छुटकारा पाने का फैसला कर लिया है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (बघेल) युवाओं, गरीबों, सभी का अधिकार छीन लिया है…नवंबर में छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी। छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।’’

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments