scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशजम्मू क्षेत्र से मुख्यमंत्री होने को हवा देकर भाजपा प्रदेश के लोगों को बांटना चाहती है: बुखारी

जम्मू क्षेत्र से मुख्यमंत्री होने को हवा देकर भाजपा प्रदेश के लोगों को बांटना चाहती है: बुखारी

Text Size:

जम्मू, छह मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर में अगला मुख्यमंत्री जम्मू क्षेत्र से होने पर जोर देने के लिये भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुये अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद अल्ताफ बुखारी ने रविवार को कहा कि दोनों क्षेत्रों को विभाजित करने की मंशा से इस तरह के बयान दिये गये हैं।

पूर्व मंत्री ने भाजपा पर केंद्र शासित प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों को बाहरी लोगों को लूटने देने का भी आरोप लगाया।

बुखारी ने कहा, ‘‘हम जम्मू से एक स्थानीय मुख्यमंत्री की मांग के लिए भाजपा की निंदा करते हैं। पिछले 31 साल से औद्योगिक क्षेत्र में निवेश करने के बाद मुझसे ज्यादा जम्मू से और कौन जुड़ा हो सकता है? क्या मैं जम्मू से नहीं हूं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव नहीं हुये हैं…अब जम्मू से मुख्यमंत्री बनाने की मांग हो रही है जो दोनों क्षेत्रों – जम्मू एवं कश्मीर- को बांटने का एक प्रयास है। हालांकि, अपनी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।’’

बुखारी का यह बयान भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना के इस दावे के जवाब में आया है कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतेगी और जम्मू से एक नेता को केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुनेगी।

बुखारी ने कठुआ में उनकी पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा में कहा, ‘‘पिछले तीन दशकों से जम्मू में निवेश करने के बाद क्या यह मुझे जम्मू के निवासी के रूप में बाहरी बनाता है? यह विभाजन समाज के लिए खतरनाक है और इससे बचना चाहिए। इस तरह का बयान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए दिया गया है ताकि लोग विकास को लेकर या बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार से सवाल न करें।’’

पूर्व मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा बाहरी लोगों को केंद्र शासित प्रदेश का अधिवास बनाकर स्थानीय लोगों के भूमि के ‘‘अधिकारों’’ से वंचित कर रही है।

अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने और जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने का हवाला देते हुये अपनी पार्टी के नेता ने कहा कि केंद्र के फैसले ने लाखों लोगों को खनिजों के खनन के काम से हटा कर बेरोजगार कर दिया और और उनका कारोबार धीरे-धीरे ‘‘बाहरी लोगों’’ ने हथिया लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘कमाने के उनके अधिकार का बाहरी लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है जिससे असुरक्षा की भावना और असंतोष पैदा हुआ है। अगर हम सत्ता में आते हैं तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि संसाधन स्थानीय लोगों को सौंपा जाये और किसी बाहरी को संसाधनों का दोहन करने की अनुमति नहीं दी जायेगी जो संबंधित जिलों के लोगों का है।’’

संसद और जम्मू कश्मीर विधानसभा में महिलाओं के लिये आरक्षण की मांग करते हुये बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में कठुआ से खुशबू भगत को उतारने का निर्णय किया है जो दलित समुदाय से आती हैं।

बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू और कश्मीर क्षेत्रों में कभी भेदभाव नहीं करेगी।

भाषा रंजन रंजन शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments