scorecardresearch
Tuesday, 9 December, 2025
होमदेशमूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए 'वंदे मातरम्' का सहारा ले रहा है भाजपा: गहलोत

मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ‘वंदे मातरम्’ का सहारा ले रहा है भाजपा: गहलोत

Text Size:

जयपुर, आठ दिसंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ‘वंदे मातरम्’ का सहारा ले रहे हैं।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा कि जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि स्वस्थ इंसान बीमार पड़ रहा है, बच्चे और बुजुर्ग सांसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तब संसद की प्राथमिकता ‘साफ हवा’ पर चर्चा होनी चाहिए थी।

उन्होंने लिखा, ‘‘ लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपनी विफलताओं से घिरा भाजपा-आरएसएस नेतृत्व मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ‘वंदे मातरम्’ का सहारा ले रहा है।’

गहलोत ने कहा,‘‘ राष्ट्रगीत का दिखावटी सम्मान करने वाली राजग सरकार ने काश उस भावना के अनुरूप काम किया होता जिसका वर्णन इस गीत में है, तो आज लाखों लोगों की सांसों में यह जहर नहीं घुलता।’’

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments