अगरतला, 15 मई (भाषा) त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सशस्त्र बलों की सफलता का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।
साहा ने कहा कि सशस्त्र बलों ने पड़ोसी देश में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे, लेकिन 10 मई की दोपहर को दोनों पक्षों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच वार्ता के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के साथ ही अचानक हमले रुक गए।
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें अपने सशस्त्र बलों की भूमिका पर गर्व है, लेकिन अब भाजपा तिरंगा यात्रा आयोजित करके ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से लाभ उठाने की कोशिश कर रही है।’
साहा ने कहा, ‘पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 140 करोड़ लोग पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई चाहते थे। पहलगाम हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यहां तक कि सभी राजनीतिक दलों ने भी सरकार को आतंकवाद की जड़ों को खत्म करके इस चिरस्थायी समस्या से छुटकारा दिलाने को कहा था।’
उन्होंने कहा, ‘हम जानना चाहते हैं कि जब सशस्त्र बल पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को नष्ट करने के मिशन पर थे, तो सैन्य कार्रवाई अचानक क्यों रोक दी गई? कांग्रेस संसद के विशेष सत्र की मांग करती है ताकि इस बात पर चर्चा की जा सके कि सैन्य कार्रवाई अचानक क्यों रोक दी गई।’
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने कहा, ‘जब हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचों को निशाना बनाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, तब देश का मनोबल ऊंचा था। केवल तीन दिनों के बाद, मोदी जी के दोस्त द्वारा लक्षित ‘ऑपरेशन’ को निलंबित करने की घोषणा कर दी गई…।’
उन्होंने कहा ‘‘एक बड़ा अवसर गंवा दिया गया… अगर ऑपरेशन सिंदूर तीन दिन और जारी रहता तो पाकिस्तान भारतीय सशस्त्र बलों के सामने घुटने टेक देता।’’
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.