जम्मू, 30 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार महात्मा गांधी की विचारधारा को ‘खत्म’ करने का प्रयास कर रही है, साथ ही यह भी कहा कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) राष्ट्रपिता के विचारों को आगे बढ़ाना जारी रखेगी।
महात्मा गांधी को उनकी 74वीं पुण्यतिथि पर यहां सतवारी चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 1948 में आज ही के दिन जिन ताकतों ने बापू की हत्या की थी, वे वही हैं जो देश को नुकसान पहुंचाने में शामिल हैं।
मीर ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महात्मा गांधी की जिस विचारधारा को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है, उससे अधिक महत्व बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को दिया जा रहा है।’’
श्रद्धांजलि देने वालों में कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के अलावा सेवा दल के प्रमुख विजय शर्मा भी शामिल थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गांधी देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सबसे बड़े शहीद हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वास्तविकता को पर्दे में ढककर नहीं रखा जा सकता।
गौरतलब है कि गांधी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘हिन्दुत्वादियों का मानना है कि राष्ट्रपिता अब नहीं हैं। लेकिन जहां सत्य है, वहां वह अब भी जिंदा हैं।’’
मीर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी की विचारधारा को संरक्षित करेंगे और ‘विभाजनकारी’ ताकतों को शिकस्त देने के लिए इसे मजबूती प्रदान करना जारी रखेंगे।
भाषा सुरेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.