नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मोदी सरकार द्वारा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में किये गए नवीनतम सुधारों के बारे में व्यापारियों सहित आम जनता को बताने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जनसंपर्क अभियान शुरू करने की योजना बनाई है।
जीएसटी परिषद ने हानिकारक और विलासिता श्रेणी को छोड़कर सभी वस्तुओं के लिए कर की दर में बदलाव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत करदर को पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया है, जो 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से प्रभावी होगा।
जीएसटी परिषद द्वारा बुधवार को जटिल जीएसटी व्यवस्था में पूर्ण बदलाव को मंजूरी दिए जाने के बाद हेयर ऑयल से लेकर कॉर्न फ्लेक्स, टीवी और व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा पॉलिसियों तक आम उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी कर की दरों में कटौती की गई।
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एक संबंधित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा,‘‘ भाजपा ने जीएसटी सुधारों के संबंध में एक पूरी कार्ययोजना तैयार की है। हमने राज्यों और जिलों में अपनी इकाइयों से आम लोगों को जीएसटी सुधारों के बारे में जानकारी देने को कहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने हर जिले में (लोगों को जीएसटी सुधारों से अवगत कराने के लिए)चौपाल आयोजित करने की योजना बनाई है। हमने व्यापारियों को सरलीकृत जीएसटी के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना बनाई है।’’
बलूनी ने कहा कि भाजपा ने जीएसटी सुधारों पर देश भर में ‘‘बहुत बड़े पैमाने पर’’ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और महासचिवों की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हर राज्य में आयोजित की जाएगी।’’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी जल्द ही इस संबंध में और जानकारी साझा करेगी।
भाषा धीरज संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.