नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ‘6 फ्लैगस्टाफ रोड’ स्थित उनके पूर्व आवास का मंगलवार को एक वीडियो जारी किया और उसे ऐसा ‘‘शीशमहल’’ बताया जो ‘‘भ्रष्टाचार’’ का प्रतीक है।
‘आप’ ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की ‘‘बिगड़ती’’ स्थिति से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ‘‘बदनाम करने का अभियान’’ चला रही है।
दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के नियंत्रण में है, जिसका नेतृत्व वर्तमान में भाजपा कर रही है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ‘6 फ्लैगस्टाफ’ रोड स्थित पुन:निर्मित बंगले का ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि ‘आप’ प्रमुख ने ‘‘खुद को पीड़ित दिखाने के लिए सात सितारा रिजॉर्ट जैसे ‘शीशमहल’ को जनता की नजरों से छिपाए रखा।’’
सचदेवा ने दावा किया कि ‘‘जिम, सौना रूम, जकूजी, संगमरमर ग्रेनाइट, प्रकाश व्यवस्था और फिटिंग’’ पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए।
उन्होंने कहा, ‘‘बच्चों की कसम खाकर सरकारी घर, गाड़ी, सुरक्षा न लेने का झूठा वादा करने वाले कैसे दिल्ली के कर दाताओं की कमाई लूट रहे हैं।’’
भाषा सिम्मी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.