scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशदावोस में कर्नाटक सरकार की अनुपस्थिति को लेकर भाजपा ने साधा निशाना

दावोस में कर्नाटक सरकार की अनुपस्थिति को लेकर भाजपा ने साधा निशाना

Text Size:

बेंगलुरु, 20 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की बैठक में कर्नाटक की अनुपस्थिति को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर निशाना साधा।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के पास राज्य की ‘भारत की स्टार्टअप राजधानी’ होने के खोए गौरव को पुनः प्राप्त करने के लिए कोई कार्ययोजना नहीं है, न ही वह इसके लिये कोई प्रयास करती नजर आती है।

विजयेंद्र ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में आरोप लगाया कि सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ‘भारत की स्टार्टअप राजधानी’ का प्रतिष्ठित खिताब महाराष्ट्र के हाथों छिन जाने के बाद भी गहरी निद्रा में सोई हुई है।

उन्होंने कहा कि उनकी निष्क्रियता सामने आ गई है। राज्य के खोए हुए गौरव को वापस पाने के लिए उनके पास कोई कार्ययोजना, तत्परता और प्रयास नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जख्म पर नमक छिड़कते हुए, कर्नाटक दावोस में होने वाले डब्ल्यूईएफ(विश्व आर्थिक मंच) 2025 से अनुपस्थित है, जहां महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे अन्य राज्य वैश्विक निवेश के प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस की प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं: भविष्य की बजाय मुफ्त सुविधाएं, नवाचार की बजाय स्थिरता।’’

भाजपा नेता ने कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर ‘‘शून्य विकास सरकार’’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कर्नाटक को विफल राज्य बना चुकी है।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments