जयपुर, 20 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजस्थान में कांग्रेस शासन में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, पेपर लीक और तुष्टीकरण को लेकर सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करने वाली कांग्रेस को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देने का समय आ गया है।
पात्रा ने नागौर जिले के लाडनूं में 15 वर्षीय एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि आरोपियों की कार के पीछे कांग्रेस प्रत्याशी का स्टीकर लगा हुआ था।
पात्रा ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कांग्रेस को लोकतांत्रिक ढंग से जवाब देने का समय आ गया है जो हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है। राज्य में कांग्रेस शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध, पेपर लीक और तुष्टिकरण बढ़ गया है।’
राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
पात्रा ने कहा कि जिन कांग्रेस नेताओं ने न्यायालय में हलफनामा देकर राम को काल्पनिक बताया, वे चुनाव के समय यज्ञ और गायत्री मंत्र का जाप कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को ईवीएम का बटन दबाकर लोकतांत्रिक तरीके से बदला लेने का मौका मिला है।
भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.