scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशभाजपा ने कर्नाटक की घटना को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा ने कर्नाटक की घटना को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में परीक्षा देने आए कुछ छात्रों से जनेऊ उतारने को कहा जाना कांग्रेस की अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति का सबूत है।

भाजपा प्रवक्ता प्रत्यूष कंठ ने कहा कि यह घटना कांग्रेस के दीर्घकालिक ‘हिंदू विरोधी रुख’ को उजागर करती है तथा दिखाती है कि पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगी अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह घटना देश में हिंदुओं के खिलाफ काम करने वाले तंत्र को उजागर करती है। यह मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पुलिस के हिंदू विरोधी रुख को उजागर करती है।’’

कंठ ने आरोप लगाया कि हिंदुओं पर हमले केवल कर्नाटक तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों में भी हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगी वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण के लिए हिंदू विरोधी माहौल को बढ़ावा दे रहे हैं।’’

भाषा अमित वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments