scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशभाजपा ने हिमाचल प्रदेश में अपने पांच बागी नेताओं को निलंबित किया

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में अपने पांच बागी नेताओं को निलंबित किया

Text Size:

नयी दिल्ली/शिमला, 31 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले, राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने को लेकर सोमवार को अपने पांच बागी नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।

निलंबित किये गये भाजपा नेताओं में पूर्व विधायक–तेजवंत सिंह नेगी (किन्नौर), किशोरी लाल (अन्नी), मनोहर धीमान (इंदोरा), के एल ठाकुर (नालागढ़)– और पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष कृपाल परमार शामिल हैं।

भाजपा द्वारा इन नेताओं को टिकट नहीं दिये जाने पर वे सभी अपनी-अपनी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

परमार फतेहपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

पार्टी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने को लेकर कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।’’

भाजपा के दर्जन भर से अधिक नेताओं के निर्दलीय चुनाव लड़ने के चलते पार्टी 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुश्किल स्थिति का सामना कर रही है।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments