नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को लद्दाख में हुई हालिया हिंसा के लिए भाजपा पर हमला बोला और उस पर केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की आवाज दबाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि आज लद्दाख में जो हो रहा है वह बेहद चिंताजनक है और हर सच्चे देशभक्त को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए। केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘क्या हमने अंग्रेजों से आजादी सिर्फ़ इसलिए पायी थी कि जनता अंग्रेजों की बजाय भाजपा की गुलाम बन जाए? भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों ने लोकतंत्र के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी ताकि हर भारतीय को अपनी सरकार चुनने का अधिकार मिले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आज सत्ता के नशे में चूर भाजपा एक के बाद एक राज्यों को केंद्र शासित प्रदेश बना रही है और संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को छीन रही है। लोकतंत्र जनता की आवाज है… और जब सरकार उसी आवाज को दबाने लगे, तो जनता का फर्ज बनता है कि वह आवाज को बुलंद करे।’’ तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लद्दाख ने वर्षों तक धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा की है। लद्दाख के निवासियों से किया गया केंद्र का कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है। अब उन्हें ‘देशद्रोही’ कहना शर्मनाक है।’’ बुधवार को लद्दाख में भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक अन्य घायल हो गए। लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची के विस्तार के आंदोलन का समर्थन करने वाले सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने लेह में भाजपा कार्यालय और कई वाहनों को आग लगा दी। भाषा AAP leader Arvind Kejriwal said what is happening in Ladakh today is extremely alarming and every true patriot should stand with the people of the Union territory.
“Did we take freedom from the British just so that the public would become slaves to the BJP instead of the British? Revolutionaries like Bhagat Singh and Chandrashekhar Azad sacrificed their lives for democracy so that every Indian has the right to choose their own government.
“But today, the BJP, intoxicated by the addiction of power, is turning one state after another into a Union territory, snatching away the rights granted by the Constitution,” Kejriwal said in a post on X.
He also accused the BJP of suppressing the voice of people in Ladakh, adding that despite repeated promises, it is not giving them the right to vote.
“Democracy is the voice of the people… And when the government starts suppressing that very voice, it becomes the duty of the people to speak even louder.
“If we want to save democracy, we cannot remain silent against this dictatorship anymore. Today’s fight in Ladakh could become the fight of the entire country tomorrow,” Kejriwal said.
In a post on X, Trinamool Congress’ Mahua Moitra said, “Ladakh has waited patiently for years. None of the Centre’s promises to Ladakhis have been fulfilled. To now label them as ‘deshdrohis’ is disgusting.’ शफीक पवनेशपवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.