scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशपाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की मांग को लेकर कोलकाता में भाजपा समर्थकों ने किया प्रदर्शन

पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की मांग को लेकर कोलकाता में भाजपा समर्थकों ने किया प्रदर्शन

Text Size:

कोलकाता, पांच मई (भाषा) पहलगाम में हाल में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान, गिरफ्तारी और निर्वासन की मांग को लेकर सोमवार को कोलकाता और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने प्रदर्शन किया।

अलीपुर में दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर करीब 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस निर्देश पर अमल नहीं कर रही है, जिसमें सभी राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है।

चौधरी ने कहा, ‘‘हमारे पास यह मानने की वजह है कि दक्षिण 24 परगना और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में कई पाकिस्तानी नागरिक छिपे हुए हैं। पहलगाम हमले के बाद शाह ने उन्हें ढूंढ़ निकालने के लिए कई राज्य सरकारों से बात की। अन्य राज्यों ने कार्रवाई की, लेकिन बंगाल सरकार अब भी निष्क्रिय है।’’

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने ‘जज कोर्ट रोड’ पर बैरिकेड लगाकर रास्ता रोक रखा था, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय ‘भवानी भवन’ और जिला सत्र न्यायालय भी हैं।

मध्य कोलकाता में भाजपा नेता इंद्रनील खान ने इसी मांग को लेकर उपायुक्त (मध्य) के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बर्धमान, दक्षिण दिनाजपुर, कूचबिहार और सिलीगुड़ी में भी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालयों के सामने इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें सैकड़ों पार्टी समर्थकों ने भाग लिया।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

केंद्र सरकार ने कश्मीर में शांति भंग करने के लिए आतंकवादियों को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments