scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशबंगाल में खराब होती कानून-व्यवस्था के विरोध में भाजपा ने शुरू किया दो दिवसीय धरना

बंगाल में खराब होती कानून-व्यवस्था के विरोध में भाजपा ने शुरू किया दो दिवसीय धरना

Text Size:

कोलकाता, 28 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर खराब होती कानून-व्यवस्था की स्थिति और अशांत क्षेत्र संदेशखालि में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं द्वारा ग्रामीणों के उत्पीड़न के विरोध में कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दो दिवसीय धरना शुरू किया है।

राज्य की भाजपा इकाई के बड़े नेताओं के नेतृत्व में यह धरना मेयो रोड पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास शुरू किया गया है।

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा,”पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। संदेशखालि में जमीन हड़पने और यौन शोषण की कई घटनाएं राज्य में ऐसी स्थिति का उदाहरण हैं।”

कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमा पर स्थित संदेशखालि क्षेत्र के लोग फरार स्थानीय टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद से टीएमसी का कद्दावर नेता शाहजहां शेख फरार है। इसके बाद शेख और उसके समर्थकों पर स्थानीय लोगों ने जमीन पर कब्जा करने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके खिलाफ उन्होंने विरोध-प्रदर्शन किया था। तभी से संदेशखालि क्षेत्र में अशांति है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments