scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशकर्नल कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री को बर्खास्त कर भाजपा देशभक्ति साबित करे: बीजद

कर्नल कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री को बर्खास्त कर भाजपा देशभक्ति साबित करे: बीजद

Text Size:

भुवनेश्वर, 15 मई (भाषा) ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी से कहा कि वह कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करके अपनी ‘देशभक्ति’ साबित करे।

बीजद प्रवक्ता लेखाश्री सामंतसिंह ने आरोप लगाया कि शाह का बयान भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, ‘एक तरफ भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है और दूसरी तरफ उसके मंत्री एक महिला सैनिक के खिलाफ घृणित टिप्पणी कर रहे हैं। क्या यह भाजपा का दोहरा मापदंड नहीं है?’

सामंतसिंह ने कहा कि कर्नल कुरैशी वरिष्ठ सैनिकों के परिवार से हैं और लंबे समय से राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘कर्नल कुरैशी को विजय शाह जैसे लोगों से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। पूरा देश उनकी देशभक्ति को पहचानता है।’

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री शाह को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘भाजपा को आगे आकर उस मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए जो भारत की एक बहादुर महिला सैनिक के बारे में टिप्पणी करने का साहस कर सकता है।’

कर्नल कुरैशी विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी दे रही थीं।

जन आक्रोश और मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के कड़े निर्देश के बाद बुधवार रात शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments