जयपुर, दो फरवरी (भाषा) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा (रीट) का प्रश्नपत्र लीक होने सहित सभी मुद्दों को राजस्थान विधानसभा में उठाने की तैयारी करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को राज्य के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करने की भी चेतावनी दी।
राज्य की कांग्रेस नीत सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने वाली भाजपा पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा को नाफ फरवरी से शुरे हो रहे राजस्थान विधानसभा सत्र की तैयारी करनी चाहिए। जिसके खिलाफ जो बात करनी है उसके लिए विधानसभा का मंच खुला है। अगर किसी पर व्यक्तिगत आरोप भी लगाने हैं तो विधानसभा के नियम व प्रक्रिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे (भाजपा) नोटिस दें और व्यक्तिगत आरोप भी लगाएं कोई दिक्कत वाली बात नहीं लेकिन यह नौटंकी बंद करें, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करें।’
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने रीट परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मुद्दे पर मंगलवार को यहां धरना दिया था, जहां पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां समेत कई कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी थी। भाजपा इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है। फिलहाल इसकी जांच राज्य पुलिस का विशेष बल, एसओजी कर रहा है।
डोटासरा ने आरोप लगाया, भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पहले कहा कि एसओजी सही जांच कर रही है लेकिन दिल्ली से फोन आने के बाद उनका सुर बदल गया और वह सीबीआई जांच की मांग करने लगे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम विधानसभा में खुद चर्चा करवाएंगे और आगे बढ़कर मुख्यमंत्री और अध्यक्ष से इस मामले पर चर्चा कराने को कहेंगे।’’
भाषा पृथ्वी अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.