scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशभाजपा को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए : नारायण राणे

भाजपा को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए : नारायण राणे

Text Size:

मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी को इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सभी 288 सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए।

भाजपा राज्य में महायुति सरकार का हिस्सा है। गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल है।

राणे ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मुझे लगता है कि भाजपा को (विधानसभा की) सभी 288 सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए।”

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री राणे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बृहस्पतिवार को राज्य में चुनाव की तैयारियों पर भाजपा नेताओं के साथ बैठक की थी।

शिवसेना सांसद और पार्टी प्रवक्ता नरेश म्हास्के ने राणे की टिप्पणी पर तुरंत प्रतिक्रिया दी।

म्हास्के ने कहा कि राणे का रुख उनकी पार्टी या भाजपा नेताओं का नहीं है।

उन्होंने कहा, “सभी दलों को उनकी ताकत के अनुसार सीट मिलेंगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सीट बंटवारे पर फैसला लेंगे।”

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments