scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशआप से डरी हुई है भाजपा, अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहती है : सिसोदिया

आप से डरी हुई है भाजपा, अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहती है : सिसोदिया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जयराम ठाकुर के स्थान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाने पर विचार कर रही है।

एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाजपा बड़े बदलाव करना चाहती है क्योंकि उसे आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बढ़ती ‘‘लोकप्रियता’’ के कारण चुनावों में हार की आशंका है।

सिसोदिया ने दावा किया, ‘‘हमें बहुत विश्वसनीय स्रोतों से पता चला है कि भाजपा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को लाना चाहती है, क्योंकि वह अरविंद केजरीवाल और दिल्ली में उनके शासन के मॉडल से डरी हुई है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य के लोग जयराम ठाकुर की सरकार से निराश हैं, जो ‘‘पूरी तरह नाकाम’’ हो गयी है और इसलिए वे आगामी विधानसभा चुनाव में आप को जनादेश देना चाहते हैं।

आप के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी को हिमाचल प्रदेश के लोगों से ‘‘बहुत अच्छी प्रतिक्रिया’’ मिल रही है।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘चुनाव के मद्देनजर चेहरे बदलने से भाजपा को राज्य में अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने में मदद नहीं मिलेगी। आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतकर अपनी सरकार बनाएगी, चाहे वे (भाजपा) अब कुछ भी करें।’’

भाषा गोला पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments