(तस्वीरों के साथ)
कटिहार (बिहार), 23 अगस्त (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ता में आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गरीब तबकों के लिए अवसरों के दरवाजे बंद कर दिए हैं और अब वह बिहार में ‘‘वोट चुराने’’ की कोशिश कर रही है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राज्यव्यापी ‘‘वोटर अधिकार यात्रा’’ के तहत कटिहार जिले में देर शाम एक रैली को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया।
संविधान की एक प्रति लहराते हुए उन्होंने कहा, ‘‘बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा लिखी गई यह किताब भले ही सौ साल से कम पुरानी हो लेकिन जिन विचारों को यह दर्शाती है, वे हजारों साल पुराने हैं। भाजपा और आरएसएस इन विचारों के खिलाफ हैं।’’
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मानना है कि दलितों का उत्थान नहीं होना चाहिए, अति पिछड़ों को सामाजिक सीढ़ी पर ऊपर नहीं चढ़ने देना चाहिए और महिलाओं को अधिक स्वतंत्रता नहीं दी जानी चाहिए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भाजपा-आरएसएस ऐसे मॉडल के पक्षधर हैं जिसमें सारी ताकत एक संगठन के हाथों में सिमटी हो और सारी संपत्ति कुछ बड़े कारोबारी घरानों जैसे अंबानी और अदाणी के पास केंद्रित हो। नतीजतन वंचित वर्गों के लिए अवसरों के दरवाजे बंद हो गए हैं।’’
नरेन्द्र मोदी सरकार के निजीकरण पर जोर और अग्निवीर योजना की ओर इशारा करते हुए गांधी ने दावा किया कि पहले दलितों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के पास सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सशस्त्र बलों में करियर बनाने का अवसर होता था लेकिन अब यह विकल्प खत्म हो चुका है।
गांधी ने कहा, ‘‘आज छोटे उद्यमी के लिए व्यवसाय शुरू करना लगभग असंभव हो गया है। जबकि बड़े बकाएदार बैंकों से अरबों रुपये के कर्ज ले सकते हैं और बाद में ऋण माफी का लाभ भी पा जाते हैं, वहीं बिहार का एक छोटा उद्यमी कर्ज लेने से वंचित रह जाता है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस संविधान प्रदत्त बहुमूल्य अधिकार को छीनने की कोशिश कर रहे हैं।
गांधी ने कहा, ‘‘हर नागरिक के पास एक वोट है और वे इन वोटों को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चुराए गए। हमने निर्वाचन आयोग के सामने कई शिकायतें रखीं कि एक ही घर में सैकड़ों मतदाताओं को दिखाया गया और लोकसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र की मतदाता सूची में लाखों नाम जोड़े गए, जो सभी भाजपा के पक्ष में गए।’’
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से इस पर सीसीटीवी फुटेज मांगा लेकिन ‘‘मोदी सरकार ने कानूनों में बदलाव कर हमें उन टेप तक पहुंचने के अधिकार से वंचित कर दिया।’’
गांधी ने आरोप लगाया कि अब विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के जरिए बिहार में भी ‘‘वोट चुराने’’ की कोशिश हो रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसी वजह से हमने वोटर अधिकार यात्रा निकाली है और पिछले पांच दिनों में इसे जबरदस्त जनसमर्थन मिला है।’’
कांग्रेस नेता ने मीडिया पर भी कटाक्ष किया और कहा, ‘‘मीडिया अमीर लोगों की शानो-शौकत और भव्य शादियों पर ज्यादा ध्यान देता है। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि मेरे साथ नारा लगाइए – ‘वोट चोर, गद्दी छोड़।’ ’’
गांधी ने कहा कि रैली में देर रात तक लाखों लोग जुटे हैं लेकिन मीडिया इसे दिखाना पसंद नहीं करेगा।
गांधी ने कहा, ‘‘इसलिए आपको सतर्क रहना होगा और जानना होगा कि कौन-सी ताकतें आपके खिलाफ खड़ी हैं।’’
भाषा राखी शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.