scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशभाजपा ने फडणवीस के ‘बैग’ की जांच का वीडियो जारी किया

भाजपा ने फडणवीस के ‘बैग’ की जांच का वीडियो जारी किया

Text Size:

मुंबई, 13 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सुरक्षाकर्मी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘बैग’ की जांच करते हुए दिख रहे हैं।

भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए।

भाजपा ने पोस्ट में कहा कि कुछ नेताओं को ‘‘नाटक’’ करने की आदत है।

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (यूबीटी) द्वारा पिछले दो दिन में ऑनलाइन वीडियो साझा करने के बाद यह पोस्ट साझा किया गया है। शिवसेना (यूबीटी) के वीडियो में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उनके (उद्धव ठाकरे) ‘बैग’ की जांच करते हुए देखा जा सकता है।

पिछले दो दिन में ठाकरे ने दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके ‘बैग’ की जांच की।

ठाकरे ने यह भी पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जायेगा।

भाजपा की राज्य इकाई ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक फुटेज पोस्ट की, जिसमें पांच नवंबर को कोल्हापुर हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों को फडणवीस के ‘बैग’ की जांच करते हुए देखा जा सकता है।

सत्तारूढ़ पार्टी ने वीडियो के साथ ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘जाने दीजिए, कुछ नेताओं को बस नाटक करने की आदत है।’’

भाजपा ने कहा कि सात नवंबर को यवतमाल जिले में उपमुख्यमंत्री के ‘बैग’ की तलाशी ली गई लेकिन उन्होंने न तो कोई वीडियो रिकॉर्ड किया और न ही इस पर कोई हंगामा किया।

वीडियो का हवाला देते हुए कहा गया कि इससे पहले पांच नवंबर को कोल्हापुर हवाई अड्डे पर भी फडणवीस के ‘बैग’ की जांच की गई थी।

भाजपा ने पोस्ट में कहा, ‘‘सिर्फ प्रदर्शित करने के लिए संविधान को हाथ में लेना पर्याप्त नहीं है; संवैधानिक व्यवस्थाओं का पालन भी करना चाहिए। हम केवल यही अनुरोध करते हैं कि सभी लोग संविधान का सम्मान करें।’’

मंगलवार को फडणवीस ने कहा था कि ठाकरे निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उनके ‘बैग’ की जांच किए जाने का अनावश्यक विरोध कर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आश्चर्य जताते हुए पूछा कि ‘बैग’ की जांच करने में क्या गलत है? उन्होंने कहा कि ठाकरे की हताशा दिख रही है।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments