नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना नया गीत जारी किया, जिसमें महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने सहित पार्टी के घोषणापत्र में किये गए वादों को रेखांकित किया गया।
पार्टी सांसद मनोज तिवारी द्वारा गाया गया यह गाना उनके लोकप्रिय चुनाव गीत ‘भाजपा दिल में, भाजपा दिल्ली में’ का रीमेक है, जिसे पहली बार 2017 में जारी किया गया था।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद तिवारी ने कहा, “कुछ गाने इस तरह से बनाए जाते हैं कि उन्हें रीमिक्स करने की जरूरत होती है। मेरी टीम ने मुझे ‘भाजपा दिल में, भाजपा दिल्ली में’ गाने को रीमिक्स करने के लिए कहा, जिसे 2017 में जारी किया गया था। आज (मंगलवार को), हम रीमिक्स संस्करण जारी कर रहे हैं, जिसमें हमारी चुनावी गारंटी शामिल हैं।”
चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि तिवारी द्वारा गाया गया भाजपा का चुनावी गीत ‘बहाने नहीं, बदलाव चाहिए, दिल्ली में भाजपा सरकार चाहिए’ जनता द्वारा खूब सराहा गया है।
खंडेलवाल ने कहा, “यह गीत पार्टी की चुनावी सफलता के लिए महत्वपूर्ण रणनीति साबित हुआ है। दिल्ली के नागरिक इस गीत को गुनगुना रहे हैं और हमें उम्मीद है कि आज का गीत ‘भाजपा दिल में’ भी इसी तरह का प्रभाव डालेगा।”
तिवारी ने दावा किया, “दिल्ली के लोगों में अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ व्यापक असंतोष है, जो जमीनी स्तर पर स्पष्ट है। केवल भाजपा की ‘डबल इंजन सरकार’ ही दिल्ली के विकास को नई गति दे सकती है।”
दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.